‘किन्नी सोंनी बहुत जल्द आप के सामने
कहते है ना कि जहाँ चाह वहाँ राह, ढूढने पे राह खुद ब खुद मिल ही जाता है,कोरोना के इस आपदा में अवसर ढूढा है बॉलीवुड निर्माता स्नेहा गोगोई और बॉलीवुड अभिनेता और समाज सेवक ताहिर कमाल खान और पायल गोगई ने, इन दोनों ने कोरोना के इस भीषण लड़ाई में कोरोना से लड़ने के लिये एक म्यूजिक वीडियो बनाया तवी समाज के सभी वर्ग के लोग म्यूजिक से अपनी मानसिक स्तथि ठीक रखे और समाज और परिवार को श्रेणीबद्ध और क्रमबद्ध प्रक्रिया में बांध के रखे,प्रोड्यूसर स्नेहा गोगई का म्यूजिक वीडियो ‘किन्नी सोंनी बहुत जल्द आप के सामने होगा छौटी से भेट
एस के फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी बॉलीवुड म्यूजिक वीडियो जल्द रिलीज किया जायेगा । इस म्यूजिक वीडियो मैं बॉलीवुड हीरोइन पायल गो गई हैं, तो बॉलीवुड के अभिनेता ताहिर कमाल खान भी इसमें नजर आयेगे पायल गो गई को अपने इस म्यूजिक वीडियो से काफी उम्मीदें हैं। इसलिए उन्होंने इसके आउट होने से पहले ही दर्शकों से जरूर देखने की अपील की और कमेंट करने को भी कहा। पायल गो गई ने कहा कि यह मेरे लिए बेहद खास है। हमने इसके लिए खूब मेहनत भी की है। वहीं ताहिर कमाल खान भी इस म्यूजिक वीडियो में हैं। उनके साथ काम करने में भी मजा आया है। उन्होंने भी इस म्यूजिक वीडियो में शानदार काम किया है। उम्मीद है आपको यह म्यूजिक वीडियो पसंद आयेगी। पायल गो गई ने बताया कि म्यूजिक वीडियो ‘किन्नी सोंनी ’ की प्रोड्यूसर स्नेहा गोगोई हैं। इसमें मेरे अलावा ताहिर कमाल खान भी हैं। इसका खूबसूरत म्यूजिक बिक्रमजीत रांझा ने दिया है। वीडियो कोरियोग्राफर राजू राय हैं। डायरेक्टर एस आलम आकिल हैं। डीओपी हेमंत माहेशवारी हैं। इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग काफी अलग अलग लौकेशन पर की गई है और बहुत जल्द यह आप सबों के सामने होगा । इसलिए इसे आप जरूर देखें और अपना प्यार दें। अपना प्यार आशीर्वाद बनाए रखें दुआ ओ की दारखवस्त,कोरोना काल मे ये म्यूजिक वीडियो सभी देशवासियों के लिये एक इम्युनिटी बूस्टअप का काम करेगा और समाज को छिन्न भिन्न होने से बचायेगा।।
रिपार्ट: इरफान अली,मुम्बई बॉलीवुड से।।