*आम आदमी परिवर्तन पार्टी ने त्रिपुरा 1 सीट से संहिता दत्ता को बनाया प्रत्याशी*
समाज सेविका) संहिता दत्ता बोली पार्टी में रहकर करूगी देश की सेवा*
नोएडा गौतमबुद्ध नगर,
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और चुनाव आयोग ने तारीखों को एलान भी कर दिया है । इसी को देखते हुए आम आदमी परिवर्तन पार्टी ने त्रिपुरा 1 लोकसभा सीट से समाज सेविका संहिता दत्ता को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. मनोज कुमार दहिया का कहना है संहिता दत्ता की समाज सेवा को देखते हुए उन्हे त्रिपुरा 1 लोकसभा सीट से पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है। तो वही आपको बता दे जैसे ही त्रिपुरा -1 लोकसभा सीट से संहिता दत्ता को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया उनके घर के बाहर हजारों चाहने वाले मिठाई लेकर उनको आशीर्वाद देने पहुंच गए इतना ही नही उनके घरो के बाहर ढोल बजाकर उनके चाहने वाले खुशी से झूम उठे।
पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. मनोज कुमार दहिया ने बताया कि संहिता दत्ता समाज सेविका , नेक दिल , कर्मठ समाजसेवीका हैं हमारी पार्टी ने उनके जनहित कार्यो को देखते हुए उनको आम