डीएलएसए ने आमजन को मत का सही प्रयोग करने असंगठित मजदूरों के अधिकारों के प्रति किया जागरूक
अश्विनी वालिया
कुरुक्षेत्र 2 मार्च जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज ने कहा हालसा के वार्षिक एक्शन प्लान के तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश आराधना साहनी के दिशा निर्देशानुसार डीएलएसए द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अनुरूप भविष्य आपके हाथ में एक मतदान अधिकार अभियान और असंगठित मजदूरों के लिए हक हमारा भी तो है कैंपेन चलाया गया है। जिसके तहत लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है और साथ ही मजदूरों को उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इस कैंपेन के तहत पैनल अधिवक्ता तुषार सैनी, पीएलवी सत्यपाल द्वारा गांव बण, बणी, बाकली में लोगों को जागरूक किया गया। सीजेएम नितिन राज ने डीएलएसए के कहा इन कैंपों का उद्देश्य है लोगों को जागरूक करना उन तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है।