डॉ.संध्या ठक्कर नयी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी।
मीनाक्षी चौधरी
पत्रकार।
नयी दिल्ली,28 अप्रैल 2024 (एजेंसी)।सुप्रसिद्ध समाज सेविका डॉ.संध्या ठक्कर नयी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी से चुनाव लड़ेंगी।वह कल नामांकन करेंगी।
डॉ.संध्या ने यह जानकारी कल यहाँ बातचीत के दौरान दी।उन्होंने कहा कि देश में भीषण महंगाई एवं बेरोजगारी है।लोग हताश हैं।समस्याएं निरंतर बढ़ती जा रही है।
उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली संसदीय क्षेत्र देश का प्रमुख क्षेत्र है।इस क्षेत्र में सभी प्रमुख मतदाता हैं।यहाँ सरकारी कर्मचारियों की संख्या भी काफी है।
उन्होंने अपनी पांच प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए कहा कि अगर वह चुनाव में जीत हासिल करती हैं,तो सबको बेहत्तर शिक्षा,स्वास्थ, रोजगार, स्वक्षता एवं सुरक्षा उपलव्ध करायेंगी।
डॉ.संध्या ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सबसे जरुरी है।अगर महिलाएं सुरक्षित होंगी तो घर एवं समाज तरक्की करेगा।वह महिलाओं के अधिकारों को हर हाल में सुरक्षित करने की कोशिश करेंगी।एल.एस।