केंद्र सरकार द्वारा जनता के हित के प्रोग्रामो को घर घर जाकर बताएं, हरजीत सिंह पप्पा l
नई दिल्ली संवाददाता,दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मेंबर व भारतीय जनता पार्टी के सेवक व गुरु तेग बहादुर 4 थ सेंचुरी इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैंन तथा जीटीबीटी के मैनेजर तथा GS GS सभा मंगल बाजार विष्णु गार्डन के चेयरमैंन व समाज की सेवा में हमेशा अग्रसर रहकर सेवा करने वाले सरदार हरजीत सिंह पप्पा ने भारतीय जनता पार्टी के सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि, केंद्र द्वारा जनता के हित में सारे प्रोग्राम को घर-घर जाकर कर बता रहे हैं , साथ ही भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से भी अनुरोध किया, कि आप भी केंद्र सरकार की नीतियों को घर-घर जाकर बताएं l