2024 लोकसभा चुनाव में इतिहास बनना तय है
मुकाबला नरेंद्र मोदी वर्सेज विपक्ष
विनय चतुर्वेदी
2024 लोकसभा चुनाव में इतिहास बनना तय है। अगर नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार जीत की हैट्रिक बनाती है, तो भी इतिहास बनेगा। नरेंद्र मोदी पहले ऐसे गैर कांग्रेसी नेता होंगे, जो लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद के लिए चुने जाएंगे। अगर नतीजे बीजेपी के खिलाफ गए तो भी इतिहास बनेगा। 2024 का मुकाबला नरेंद्र मोदी वर्सेज विपक्ष है। राजनीतिक नजरिये से इसे एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन का नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 370 और एनडीए कुनबे को 400+ सीटें मिलेंगी। एनडीए के मुकाबले के लिए कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, एनसीपी शरद पवार, शिवसेना, डीएमके, सीपीआई समेत कई पार्टियां एकजुट हुईं हैं। एनडीए के साथ बिहार में जेडीयू, लोकजनशक्ति पार्टी और हम है, जबकि यूपी में सुभासपा, आरएलडी और अपना दल (सोनेलाल) के साथ बीजेपी ने गठबंधन किया है। राजनीतिक विश्लेषकों की नजरें हिंदी पट्टी के चार बड़े राज्यों यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान के अलावा दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और झारखंड पर टिकी हैं। 2019 के आम चुनाव में बीजेपी और एनडीए ने 95 फीसदी से ज्यादा सीटें जीत ली थीं। इसके अलावा गुजरात और महाराष्ट्र में भी बीजेपी को बड़ा फायदा मिला था। कांग्रेस पार्टी के लिए 2024 का चुनाव अस्तित्व की लड़ाई जैसी है। इसके अलावा क्षेत्रीय दलों का भविष्य भी मई में होने वाले चुनाव नतीजों पर टिकी हैं। अभी तक पश्चिम बंगाल में टीएमसी और पंजाब में आम आदमी पार्टी दो ऐसी पार्टियां सामने आई हैं, जो अपने-अपने राज्यों में बीजेपी का कड़ा मुकाबला कर रही है। महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी में बंटवारे के बाद विपक्ष की स्थिति कमजोर हो चुकी है।
लोकसभा चुनाव 7 फेज में होगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. देशभर में इलेक्शन की प्रक्रिया 43 दिन तक चलेगी. जबकि 4 जून को नई सरकार का ऐलान हो जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी, जबकि दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां फेज 20 मई, छठवां फेज 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी
वही अगर हम पिछले 50 दिन के घटनाक्रम पर नजर डालें, तो ईडी ने इस दरमियां 2 सीएम (अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन) और एक सीएम की बेटी (के. कविता) को अरेस्ट किया है. यानी तीन बड़े नेताओं पर ईडी ने शिकंजा कसा है. हालांकि केजरीवाल और के. कविता को ईडी ने शराब घोटाले में तो हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में अरेस्ट किया था.
वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली आबकारी नीति / शराब घोटाला मामले में ईडी ने केजरीवाल को 10वीं बार समन भेजने के बाद गिरफ्तार किया। ईडी के निशाने पर केजरीवाल समेत देशभर के 17 मुख्यमंत्री या पूर्व मुख्यमंत्री हैं। दर्जनभर पूर्व मंत्री व उपमुख्यमंत्रियों के खिलाफ भी ईडी अलग-अलग मामलों की जांच कर रही है। इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बड़ी मुसीबत में फंसने जा रहे हैं सीएम केजरीवाल?
देश की 22 लोकसभा सीटों पर AAP भी चुनाव लड़ रही है. ऐसे में पार्टी के सामने बड़ा राजनीतिक संकट भी खड़ा हो गया.2024 के चुनाव में इंडिया ब्लॉक में AAP महत्वपूर्ण हिस्सेदार है. फिलहाल, AAP के पूरे चुनावी कैंपेन पर ग्रहण लग सकता है. क्योंकि रणनीति से लेकर प्रचार की भूमिका में उसके सबसे बड़े स्टार प्रचारक मौजूद नहीं रहेंगे.