कानपुर : समय पर दांतों के इलाज में लापरवाही बन रही कैंसर का भी कारण : डॉ ज्ञानेंद्र सचान
कई खतरनाक रोगों का भी कारण बन सकती दातों के प्रति लापरवाही
-बहुत चिंता जनक है दंत रोगों के जरिए बढ़ती कैंसर रोगियों की संख्या , समय पर इलाज भी जरूरी
सुनील बाजपेई
कानपुर। संसार में जिंदा रहने के लिए किसी भी तरह के भोजन को चबाने वाले वाले और चेहरे की सुंदरता भी बढ़ाने वाले दांतों और उनके गंभीर रोगों के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही घातक साबित हो सकती है।
यह बात यहां लगातार बढ़ते दंत रोगों के प्रति चिंता जाहिर करते हुए जाने-माने चिकित्सक डॉ ज्ञानेंद्र सचान ने कही।
उन्होंने कहा कि दंत रोगों के प्रति लापरवाही और भी कई खतरनाक रोगों को दावत देने से नहीं चूकती, जिसमें कैंसर जैसा जानलेवा रोग भी शामिल है। इसलिए समय रहते उनका इलाज योग्य चिकित्सक से अवश्य ही करा लेना चाहिए।
विषम परिस्थितियों में दंत रोग के कैंसर का भी रूप धारण कर लेने और ऐसे रोगियों की बढ़ती संख्या के प्रति चिंता जारी करते हुए और अब तक देश-प्रदेश देश के सैकड़ों लोगों को मनचाही दंत चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के साथ ही सैकड़ों को किसी भी तरह दंत रोगों से भी मुक्ति दिला चुके सस्ते और कारगर इलाज के चलते दंत चिकित्सा से जुड़ी विश्व स्तरीय हर सुविधा और सेवाओं वाली अपनी माया मार्केट बर्रा स्थित स्माइल डेंटल केयर क्लीनिक में विभिन्न दंत रोगों के शिकार मरीजों से अक्सर घिरे रहने वाले ,अपनी चिकित्सकीय विधा के विशेष अनुभवी तथा सफल इलाज के रूप में बेहद संतोषजनक दंत चिकित्सा सेवाओं के लिए चर्चित व्यवहार कुशल डेंटल सर्जन (बीडीएस-बैंगलोर) पीजी (क्लिनिक रिसर्च-यूके) एस्थेटिक डेंटिस्ट (डीसीआई सीईआरटीआई) और सेन आरईएस-केएमवाईएफ (बैंगलोर) के पूर्व डा. ज्ञानेन्द्र सचान ने कहा कि इसलिए योग्य चिकित्सक से समय रहते इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए, क्योंकि इस तरह की लापरवाही कैंसर का रूप धारण करने पर जानलेवा होने से भी नहीं चूकती।