देश के लोकतंत्र की मजबूती के लिए पत्रकारिता विभाग का एक-एक विद्यार्थी ब्रांड एंबेसडर के रुप में करेगा कार्य:वैशाली
एडीसी डा. वैशाली शर्मा, निदेशिका डा. बिंदू शर्मा, गायत्री कौशल ने चुनाव गीत का किया विमोचन, मतदाताओं को 25 मई के दिन वोट डालने के लिए किया जाएगा जागरूक
भारत पोस्ट ब्यूरो
कुरुक्षेत्र अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक-एक वोट जरुरी है और अधिक से अधिक वोटिंग के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ब्रांड एंबेसडर का रोल अदा करेंगे। इन लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए प्रशासन द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत लघु फिल्में, प्रतियोगिताएं, चुनाव गीत, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स आदि गतिविधियों का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। इन गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है कि 25 मई के दिन मतदाता अपने घर से निकलकर अपने वोट का प्रयोग जरूर करें।
अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय मीडिया एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के सभागार में जिला प्रशासन व मीडिया एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी। इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा, मीडिया एवं प्रौद्योगिकी संस्थान की निदेशिका डा. बिंदू शर्मा, डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह, समाज सेविका एवं युवा आइकॉन गायत्री कौशल, शिक्षक डा. आबिद अली, डा. मधुदीप, डा. रोमा शर्मा ने लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए और युवा आइकॉन गायत्री कौशल द्वारा लिखित एवं निर्देशन में तैयार किए चुनाव गीत का विधिवत रुप से विमोचन किया। इस चुनाव गीत में लोगों को 25 मई के दिन वोट डालने की अपील की गई है। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने युवा मतदाताओं से सीधा संवाद करते हुए युवाओं के मन में जीतनी भी शंकाए थी, उनका निवारण किया और युवा मतदाताओं से अपील भी की सभी अपने-अपने मत का प्रयोग अवश्य करेंगे, क्योंकि एक-एक वोट देश के लिए बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता निदेशालय का एक-एक विद्यार्थी ब्रांड एंबेसडर के रुप में कार्य करेगा और अपने मित्रों, परिजनों और शहर के लोगों को वोट डालने के प्रति जागरूक करेगा। यह युवा प्रत्येक मतदाता को वोट की महता के बारे में जानकारी देगा कि एक-एक वोट देश की लोकतंत्र की मजबूती के लिए बहुत जरूरी है। सभी मतदाताओं ने बिना किसी दबाव, लोभ व प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करना है। जब सभी मतदाता घरों से निकलकर बूथों तक पहुंचेंगे और निष्पक्षता के साथ अपने वोट का प्रयोग करेंगे तभी देश की तरक्की होगी और देश विकास की तरफ आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में कुरुक्षेत्र जिले में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के इस विभाग के सहयोग से तैयार किए गए चुनाव गीत को डिजिटल व सोशल साइट्स के प्लेटफार्म पर अपलोड किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक यह गीत पहुंचे और जिला निर्वाचन कार्यालय का संदेश भी पहुंचे।
उन्होंने चुनाव गीत की लेखिका, निर्देशिका गायत्री कौशल के साथ-साथ विभाग की निदेशिका डा. बिंदू शर्मा और चुनाव गीत में अपनी-अपनी भूमिका निभाने वाले शिक्षकों और छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशासन के छोटे से अनुरोध पर एक बेहतरीन चुनाव गीत तैयार किया है। यह चुनाव गीत मतदाताओं को 25 मई के दिन वोट डालने के लिए जरूर प्रेरित करेगा। विभाग की निदेशिका डा. बिंदु शर्मा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने संस्थान और विद्यार्थियों को चुनाव गीत के लिए अवसर दिया। यह अवसर देश की सेवा के लिए एक सुनहरा मौका है। इस चुनाव गीत में विद्यार्थियों ने अहम भूमिका अदा की है। यह संस्थान हमेशा कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में प्रशासन की तमाम गतिविधियों में भाग लेता है।
चुनाव गीत की निदेशिका एवं लेखिका समाज सेविका गायत्री कौशल ने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए चुनाव गीत लिखने और निर्देशित करने का जो अवसर दिया, उनके लिए यह यादगार पल रहेंगे। इस प्रकार के देशहित कार्यों के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगी। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन डा. आबिद अली ने किया। इस मौके पर एपीआरओ बलराम शर्मा, डा. प्रदीप राय, डा. तपेश शर्मा सहित संस्थान के सभी शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारी, विद्यार्थी व गणमान्य लोग मौजूद थे।