मांढण में कार टक्कर के बाद मारपीट का मामला, पूर्व विधायक सहित कईयों पर जानलेवा हमले का आरोप !

दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी !

 

भारत पोस्ट ब्यूरो  कोटपुतली-बहरोड़- मांढण थाना क्षेत्र में 20 अक्टूबर को हुई एक घटना में पूर्व विधायक बलजीत यादव और उनके साथियों पर कार टक्कर के बाद जानलेवा हमला करने और जातिसूचक शब्दों से अपमान करने का मांढण थाने में दर्ज मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

घटना का विवरण—-
परिवादी मोहित यादव पुत्र डॉ जसवंत यादव ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि वह एक शोक सभा से लौटते वक्त अपनी फॉर्च्यूनर (RJ02 UA 9095) से यात्रा कर रहे थे। मांढण चौराहे पर काली स्कॉर्पियो (RJ14 UH 3230) ने उनकी गाड़ी को जानबूझकर टक्कर मारी। स्कॉर्पियो में पूर्व विधायक बलजीत यादव मौजूद थे, जो टक्कर के बाद अपने साथियों के साथ हथियार लेकर उतर आए और मोहित यादव व उनके साथियों से मारपीट शुरू कर दी।
मोहित ने आरोप लगाया कि घटना के दौरान बलजीत यादव ने मेरे साथी अनुराग मेहरा को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और अपने साथियों को हमला करने का आदेश दिया। इस दौरान मोहित यादव के साथ मौजूद हितेश शर्मा, विकास भानोत और अश्विनी टाइगर पर भी हथियारों से हमला कर बुरी तरह मारपीट की गई।
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियो विकास गुर्जर (29) निवासी किरतसिंहपुरा और वीरेंद्र सिंह (34) निवासी दहमी, बहरोड़ को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अनुसार दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और फरार आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button