राहुल गांधी के हिन्दुओं पर हिंसक ब्यान के खिलाफ थम नहीं रहे हैं हिन्दुओं के विरोध प्रदर्षन : गोयल
नई दिल्ली। राहुल गांधी द्वारा हिन्दुओं पर हिंसक ब्यान के बाद, लगातार पूरे देश में, राहुल गांधी द्वारा सार्वजनिक माफी मांगने की मांग ओर ज्यादा जोर पकड़ती जा रही है। एक के बाद एक हर दिन ही अलग-अलग संस्थानों द्वारा विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री जय भगवान गोयल ने बताया कि इन विरोध प्रदर्शनों का क्रम अब बढ़ता ही जा रहा है क्यांकि हिन्दुओं की सहनशीलता का पैमाना अब पूरी तरह से भर चुका है अब उन्हांने तय कर लिया है कि जब तक राहुल गांधी सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते तब तक हिन्दू अब चुप बैठने वाला नहीं है। गली-गली, मोहल्लों, चौराहों, गांवों व शहरों में राहुल गांधी के विरोध का यह सिलसिला अब चलता ही रहेगा।
इसी संवेदनशील विषय को लेकर यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट ने भी मोर्चा खोल रखा है। राहुल गांधी के इस हिन्दू विरोधी वक्तव्य के खिलाफ आज एक बार फिर यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट द्वारा सोनिया विहार, जीरो पुस्ता, नजदीक कौशिक प्रोपर्टी डिलर, दिल्ली-94 पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया व साथ ही साथ विरोध प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया। सभी प्रदर्शनकारियों ने, ‘राहुल गांधी होश में आओ, होश में आओ’, ‘125 करोड़ हिन्दुओं से माफी मांगो’, ‘संतों, मुनियो, तपस्वियों का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान’ के जोरदार नारों के साथ, उपस्थित हिन्दुओं को संबोधन किया। इसके साथ ही साथ सभी ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द करने की भी मांग उठाई। यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि राहुल गांधी के माफी मांगने व लोकसभा को रद्द करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन मा. राष्ट्रपति महोदया, स्पीकर लोकसभा व गृहमंत्री को भी 3 जुलाई 2024 को दे दिया गया है।
आज के इस विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन के कार्यक्रम में धर्मेन्द्र बेदी, अवध कुमार, सांवर तायल, विनोद गुप्ता, सुमन प्रजापति, राजेश अरोड़ा, आजाद कौशिक, हर्षित शुक्ला, दिलीप आदि उपस्थित रहे।