बेतिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई में 1128 लीटर विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार!
_रमेश ठाकुर_
पश्चिम चंपारण, बेतिया पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए गौनाहा थाना क्षेत्र में दो बोलेरो गाड़ियों से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। देर रात 27 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक बेतिया को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि दो बोलेरो गाड़ियों से अंग्रेजी शराब की खेप रामनगर की ओर ले जाई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला तकनीकी शाखा और गौनाहा थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठन कर कार्रवाई शुरू की गई। टीम द्वारा पीछा करते हुए माधोपुर सरेह पहुंचते ही पुलिस को देख वाहन सवार भागने लगे, जिसमें से एक व्यक्ति को पुलिस ने मौके पर दबोच लिया। तलाशी में दोनों बोलेरो गाड़ियों से कुल 122 कार्टून में भरी लगभग 1128 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीरज कुमार, पिता स्वर्गीय शंभू शाह, निवासी पुरानी बाजार वार्ड-01, थाना शिकारपुर, जिला पश्चिम चंपारण के रूप में हुई है। इस संबंध में गौनाहा थाना कांड संख्या 159/25 दर्ज कर फरार अन्य आरोपियों एवं वाहन मालिकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध उनकी मुहिम लगातार जारी रहेगी और विधि-व्यवस्था एवं लोक-शांति को सर्वोपरि रखते हुए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


