राजकीय व अनुदानित छात्रावासों व आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 30 जुलाई !
वंचित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर, छात्रावासों में मिलेगा निःशुल्क आवास व सुविधाएं !
दस्तावेज़ अपलोड करने की नहीं जरूरत, जनाधार से होगा सीधा सत्यापन !
कोटपूतली-बहरोड़-
समाज के वंचित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के विद्यार्थियों को शिक्षा में समान अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विद्यालय व महाविद्यालय स्तरीय राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों व आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इच्छुक छात्र-छात्राएं 30 जुलाई तक sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर एसजेएमएस के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। छात्र-छात्राएं एक ही फॉर्म में अधिकतम तीन छात्रावासों या आवासीय विद्यालयों को विकल्प के रूप में चुन सकेंगे। वहीं पूर्व में प्रवेशित और उत्तीर्ण विद्यार्थियों का नवीनीकरण छात्रावास अधीक्षक द्वारा किया जाएगा।
प्रवेश की पात्रता व विशेष निर्देश—
योजना केवल राजस्थान के मूल निवासी विद्यार्थियों के लिए लागू होगी। छात्रावास से 5 किमी के दायरे में निवास करने वाले अभिभावकों के विद्यार्थियों को प्रवेश की पात्रता नहीं होगी। प्रवेश के लिए पिछली कक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं और पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। बीपीएल, अनाथ, विशेष योग्यजन, विधवा/परित्यक्ता आदि को वरीयता दी जाएगी। छात्रावासों में पहले से रह रहे विद्यार्थियों को प्राथमिकता मिलेगी। पूर्व में प्रवेशित और उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रवेश नवीनीकरण छात्रावास अधीक्षक द्वारा किया जाएगा।
प्रवेश की मेरिट लिस्ट होगी चार चरणों में जारी—–
मेरिट लिस्ट की प्रथम सूची 25 जून, द्वितीय सूची 3 जुलाई, तृतीय सूची 10 जुलाई, चतुर्थ सूची 25 जुलाई 2025 को जारी होगी। वरीयता सूची में चयनित छात्र-छात्राओं को आठ दिनों के भीतर छात्रावास में कॉशन मनी जमा कर प्रवेश सुनिश्चित करना होगा। शेष रिक्त स्थानों पर ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर प्रवेश मिलेगा।
जनाधार से होगा सीधा सत्यापन—
विद्यार्थियों को आवेदन के समय किसी दस्तावेज की हार्डकॉपी या स्कैन कॉपी अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी। समस्त जानकारी जनाधार, डिजिलॉकर व सरकारी पोर्टल्स से स्वतः सत्यापित की जाएगी। आवेदकों को अलग से दस्तावेज़ अपलोड नहीं करने होंगे। आवेदन जनाधार से लिंक होकर स्वतः सत्यापित होगा। विशेष श्रेणियों के प्रमाण पत्र जैसे अनाथता, विधवापन आदि विभागीय पोर्टल से सत्यापित होंगे। विस्तृत जानकारी एवं दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। पात्र विद्यार्थी अंतिम तिथि 30 जुलाई से पहले आवेदन करें।




