लोकसभा चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद कानपुर में और सक्रिय हुए टिकट के दावेदार
कानपुर से भाजपा, कांग्रेस सहित किसी भी दल ने अभी तक घोषित नहीं किए हैं प्रत्याशी
– मतदाताओं की अधिकता से अधिकांश दल ब्राह्मणों को ही बनाते हैं प्रत्याशी
– भाजपा से टिकट के लिए सांसद सत्यदेव पचौरी की पुत्री नीतू सिंह के साथ ही कांग्रेस से अजय कपूर का भी नाम शामिल
सुनील बाजपेई
कानपुर। आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा, बसपा, सपा और कांग्रेस से टिकट के दावेदारों की सक्रियता पहले से और ज्यादा बढ़ गई है।
दरअसल यहां कानपुर से अभी तक भाजपा, कांग्रेस ,समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। कानपुर ब्राह्मण बाहुल्य मतदाता वाली सीट है। इसीलिए सभी दल यहां से ब्राह्मण को ही प्रत्याशी बनाना जीत के मामले में अपने हित में समझते हैं ,अभी तक यहां भारतीय जनता पार्टी से सत्यदेव पचौरी सांसद रहे हैं। लेकिन इस बार उन्हें ही प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा भाजपा ने अभी तक नहीं की है। माना यह भी जा रहा है कि सत्यदेव पचौरी को भारतीय जनता पार्टी इस बार अपना प्रत्याशी नहीं बनाएगी इसीलिए हुए अपनी पुत्री नीतू सिंह के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। जबकि अन्य दावेदारों में कांग्रेस से आए अजय कपूर का नाम भी लिया जा रहा है।
इसी तरह से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी ने भी आधिकारिक तौर पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। यही वजह है कि टिकट के अन्य दावेदार भी पूरी तरह से सक्रिय हैं। यह सभी अपनी-अपनी पार्टी के टिकट दिलाने में सक्षम और समर्थ नेताओं की गणेश परिक्रमा में लगे हुए हैं लेकिन लोकसभा का टिकट किस राजनीतिक दल से किसे मिल पाएगा। यह आने वाला वक्त ही बताएगा।