श्रीराम महाविद्यालय पोरसा में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आज
पोरसा/प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा भारत व सामाजिक संस्था सक्षम फाउंडेशन अंबाह के संयुक्त तत्वधान में दिनांक 27/10/2025 दिन सोमवार को श्रीराम महाविद्यालय अटेर रोड पोरसा के सभागार में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है कवि सम्मेलन में मुख्य आकर्षक होगे प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के राष्ट्रीय महासचिव,भूतपूर्व प्रबंधक बैंक ऑफ बडौदा डॉ प्रदीप मिश्र अजनबी,मेरठ वह श्री मती सीमा शर्मा मंजरी गीतकार दिल्ली तथा श्रीमती नितिन शर्मा नीति गीतकार ,कवि गोविंद गुरु हास्य व्यंग,धौलपुर कवि प्रेम प्रसून गीतकार धौलपुर कवि पहलद भक्त हास्य व्यंग मुरैना कवि राजीव पाठक इटावा ओज, कवि दिनेश सिंह सेंगर दिनेश गीतकार जालौन, कवि कल्याण त्यागी भक्ति धौलपुर कवि शैलेश कुशवाह ग्वालियर , कवि बीरेंद्र फौजी अलबेला गीतकार, कवि डॉ सुरेंद्र सिंह तोमर ओज, कवि रामरूप सिंह तोमर नेताजी ओज, कवि शत्रुध्न सिंह तोमर चंबल कवि ओज, कवि रवि तोमर गीतकार, कवि डॉ इंद्र सिंह तोमर गीतकार, कवि डॉ आकाश,अंगार ओज, कवि राजेश सिंह तोमर दोषी श्रृंगार, कवि हरिओम गुप्ता भारतीय हास्य व्यंग के स्वरों के माध्यम से देश भक्ति नारी विमर्श, पर्यावरण जल जंगल जमीन वर्तमान सामाजिक मुद्दों पर कविताओं का स्वर मुखरित होगा जिसके लिए कवि सम्मेलन के संयोजक डॉ मनोज लहारिया वह संरक्षक डॉ भानु प्रताप सिंह तोमर प्रशासनिक अधिकारी शासकीय महाविद्यालय रजौधा डॉ लाल सिंह किरार राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा द्वारा सभी महानुभावों से कवि सम्मेलन में अधिक से अधिक उपस्थित होने का अनुरोध किया गया हैं । आप सब की उपस्थिति आयोजकों को सबल प्रदान करेगी । कार्यक्रम की सफलता हेतु कवि संगम त्रिपाठी ने बधाई दी है।



