सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी जनसमस्याएं, मौके पर हुआ 81 मामलों का निस्तारण

 

बलवान सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी* बाराबंकी। जनपद की सभी तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने तहसील रामसनेहीघाट पहुंचकर जनता की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। जिलेभर से कुल 648 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 81 मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

तहसील रामसनेहीघाट में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने स्वयं कई मामलों का संज्ञान लेकर तत्काल निस्तारण कराया। डिग्सरी निवासी आशुतोष श्रीवास्तव की खतौनी में बालिग नाम दर्ज कराने की समस्या को मौके पर हल किया गया। वहीं धनंजय को तत्काल राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया, और नीलम पत्नी राकेश को कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिलाया गया। सेमौर निवासी सुनील कुमार सिंह को उनकी घरौनी सौंपी गई। नियामतपुर निवासी राजेन्द्र प्रसाद की चकमार्ग पर हुए अतिक्रमण की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तत्काल टीम भेजकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। पूरे दूलम निवासी कुसुम तिवारी के खेत की पैमाइश की मांग पर संबंधित कानूनगो को बुलाकर एक सप्ताह में कार्रवाई करने को कहा गया।

जनसुनवाई के बाद जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से सहज संवाद स्थापित करें, हर शिकायत की जानकारी लेकर मोबाइल पर फॉलोअप करें और शिकायतकर्ता की संतुष्टि सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भूमि विवादों को प्राथमिकता दी जाए और फील्ड में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया जाए।

समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने तहसील परिसर में कचनार व महोगनी के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

जिले की अन्य तहसीलों में भी समाधान दिवस का आयोजन हुआ। तहसील फतेहपुर में 32 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 6 का निस्तारण मौके पर हुआ। तहसील रामनगर में 89 शिकायतों में से 14 का, नवाबगंज में 134 में से 10 का, सिरौलीगौसपुर में 39 में से 8 का और हैदरगढ़ में 98 में से 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया।

प्रशासन की इस पहल से आम जनता में समाधान दिवस को लेकर विश्वास बढ़ा है और लोगों को उम्मीद है कि इसी प्रकार उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान होता रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button