कानपुर में अकाउंटेंट आत्महत्या मामले में केस्को के एमडी के खिलाफ मोर्चा
कर्मचारी संगठनों ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए केस्को के एमडी के खिलाफ मोर्चा खोल की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग
सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां गत दिवस कथित उत्पीड़न से त्रस्त होकर बिजली विभाग (केस्को) के अकाउंटेंट द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । मामले में कर्मचारी संगठनों ने भी एम डी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । यह सभी कर्मचारी नेता घटना के बाद पोस्टमार्टम हाउस में भी पहुंचे थे और वहां भी एमडी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की थी ।
इसबारे में केस्को के संविदा कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सिंह भोले नेआरोप लगाते हुए कहा कि अफसर ट्रांसफर पॉलिसी की आड़ में कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि केस्को के अकाउंटेंट विनय मल्होत्रा भी केस्को एमडी के उत्पीड़न के शिकार हुए जिसकी वजह से उनकी जान चली गई।
उन्होंने बताया कि सरकार का भी आदेश है कि 20 साल पुराने रिकॉर्ड को नष्ट कर दिया जाए, लेकिन विनय मल्होत्रा से 36 साल पुराना रेकॉर्ड मांगा जा रहा था। जिसे देना मुश्किल ही नहीं असंभव सा था और उनकी जान चली गई।
अवगत कराते चलें कि बिजली विभाग में एक ही सीट पर 36 साल से नियुक्त विनय कुमार ने कल शुक्रवार को एमडी के कथित उत्पीड़न से परेशान होकर ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी थी। जिसके बाद कर्मचारी संगठन ने केस्को एमडी को आरोपित करते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोलकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की भी मांग की है।