प्रियंका वाड्रा को, देश विदेश में हो रहे, हिन्दुओं पर अत्याचार की चिंता कब होगी?- गोयल

नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता व अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट श्री जय भगवान गोयल जी ने प्रियंका वाड्रा वाड्रा के हाल ही में दिए गए व्यक्तव्य, ‘‘गाजा में इजराइल का नरसंहार बंद होना चाहिए’, पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि, प्रियंका वाड्रा को, देश विदेश में, हिन्दुओं पर हो रहे, अत्याचार पर भी न केवल व्यक्तव्य देना चाहिए बल्कि इस अत्याचार को रोकने के लिए, भारत की सरकार के साथ सहयोग करते हुए, पुरजोर से ये मुद्दा देश विदेश में भी उठाना चाहिए। उन्होंने कहा 2024 के चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में हो रही, हिन्दुओं के साथ मार-काट व उनके घरो की तोड़फोड़ पर भी प्रियंका वाड्रा ध्यान कब जाएंगा ? लगता है ममता बनर्जी 2024 चुनाव के बाद हिन्दुओं से गिन गिन कर बदले ले रही है मगर इसपर एक भी शब्द तक बोलने को प्रियंका तैयार नहीं है।
पाकिस्तान में रह रहे हिन्दुओं की छोटी-छोटी बच्चियों के साथ आए दिन हो रहे जबरदस्ती निकाह व बलात्कार के मामले पर भी प्रियंका को कुछ न कुछ बोलना चाहिए। जबकी पाकिस्तान के मानव अधिकार आयोग ने खुलेआम पाक में हिन्दुओं के साथ हो रही ज्यादतीयों को खुलकर ज़िक्र किया है। इतना ही नहीं, इन्हीं की पार्टी का सांसद व पूर्व पंजाब का मुख्यमंत्री जब संसद में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की रिहाई की मांग करता है तो उस पर पिं्रयका बिल्कुल ही मौन क्यों है? कनाडा में आए दिन खालिस्तानी समर्थकों द्वारा हिन्दुओं के मंदिरों की तोड़-फोड़ की जा रही है, हिन्दुओं को कनाडा से वापिस भारत जाने की धमकिया दी जा रही है, पर इस संवेदनशील आतंक के मुद्दे पर पिं्रयका ने आंखों में पट्टी क्यों बांध रखी है। श्री गोयल ने कहा कि समय की मांग है कि हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारो पर भी पिं्रयका व उसकी पार्टी खुलकर बोले व इन सभी गम्भीर मुद्दो को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की भी पहल करे। श्री गोयल ने कहा, पिं्रयका वाड्रा के आतंकवादियों के साथ प्रेम भरे व्यकतव्य पर यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट प्रियंका वाड्रा व कांग्रेस पार्टी को ये आइना दिखा रहा है कि इसमें हिन्दुओं पर हो रहे जुल्मों को भी अच्छी तरह से देखे, उनके दुख-दर्द महसूस करे व जोरदार तरीक्के से भारत में व विदेशी सरकारो को इन जुल्मो को रोकने व गुनहगारो पर कार्यवाही करने के लिए भी कहें, ना कि सिर्फ मुस्लम वोटो की खातिर, गाजा के आतंकियों पर इजराइल द्वारा की जा रही कार्यवाही है वैश्विक स्तर पर रोना रो कर मुस्लमानों की सहानुभूति बटोरे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button