रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कानपुर से फरार रेप का आरोपी दरोगा , अब तक नहीं मिला सुराग
रिपोर्ट दर्ज और सस्पेंड किए जाने के बाद से फरार है आरोपी दरोगा
सुनील बाजपेई
कानपुर। शादी करने का झांसा देकर एक लड़की के साथ 10 माह तक बलात्कार करने का आरोपी दरोगा पुलिस की पकड़ से अभी भी बाहर है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को उसका कोई सुराग अभी तक नहीं मिल पाया है।
घटना में पुलिस कमिश्नर के आदेश पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही उसे सस्पेंड भी किया जा चुका है।
घटना का संबंध बिठूर में रहने वाली युवती मेनका (नाम काल्पनिक ) से है । यहां के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत करते हुए उसने बताया था कि पुलिस लाइन में तैनात दरोगा सचिन कुमार मोरल ने शादी का झांसा देकर उससे दोस्ती की थी। इसके बाद उसे हरबंश मोहाल के लोक मोहाल तिलियाना घंटाघर पर अपने कमरे में ले जाकर रेप किया था। इस दौरान कई बार अपनी मां से भी फोन पर बात करके शादी का भरोसा भी दिलाया था। यह भी कहा था कि तुम मेरी ही घर की बहू बनोगी। बाद में शादी का दबाव बनाने पर मुकर गया। इसी के साथ उसने पिता को मारने की भी धमकी दी थी।
युवती ने पुलिस को बताया कि मेरे पिता का निधन हो चुका है। मेरे घर एक बूढ़ी मां और बड़ी बहन रहती हैं। दोनों की मेरे ऊपर ही जिम्मेदारी है। इसके बाद भी दरोगा का कलेजा नहीं पसीजा।इस घटना में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश पर हरमन कुमार थाने में आरोपी दारोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही उसे सस्पेंड भी किया गया है ,जिसके बाद वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश लगातार कर रही है।