साहित्यकार श्री पी. यादव ‘ओज’ को मिला प्रेरणा राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान–2025
लाल किला,दिल्ली में हुआ भव्य सम्मान समारोह-हिंदी सेवा व राष्ट्रहित में योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर किया गया अलंकरण
देश की राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला प्रांगण में आयोजित हिंदी पखवाड़ा–2025 के अवसर पर साहित्यकार,शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्री पी. यादव ‘ओज’ को उनके हिंदी भाषा,साहित्य और समाज कल्याण के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु ‘ प्रेरणा राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान–2025 ‘ से सम्मानित किया गया।यह प्रतिष्ठित सम्मान राष्ट्रीय प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा,भारत द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अत्यंत गरिमामय वातावरण में हुआ,जिसमें देशभर के प्रतिष्ठित साहित्यकार,विद्वान,शिक्षाविद और पत्रकार उपस्थित रहे।संस्था के संस्थापक श्री संगम त्रिपाठी ने ‘ओज’ जी के हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और साहित्यिक विकास में दिए गए उल्लेखनीय योगदान की सराहना करते हुए विशेष बधाइयां एवं शुभकामनाएं भी दी।इस गौरवमयी सम्मान को प्राप्त कर श्री ओज जी ने राष्ट्रीय प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का हृदय से आभार व्यक्त किया।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह सम्मान मेरी नहीं,हिंदी की अस्मिता का सम्मान है। हिंदी हमारी आत्मा की भाषा है,और जब तक यह जीवंत रहेगी,भारत की सांस्कृतिक पहचान अडिग रहेगी। गौरतलब है कि श्री ओज जी के साहित्यिक संग्रह-‘प्रेरणा-दीप’, ‘अंतर्नाद’,‘नयंश’,‘नव परिमल’ ने हिंदी साहित्य को नई दिशा प्रदान की है।वहीं उनका गद्य-संग्रह ‘इंद्रधनुष’ मानवीय मूल्यों,सामाजिक परिवर्तन और राष्ट्रचेतना का सशक्त दस्तावेज़ माना जाता है।



