नीमराना पुलिस की कार्रवाई, कॉपर केबल चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार !
चोरी के माल सहित घटना में प्रयुक्त वाहन टेंपो किया जप्त !
कोटपूतली-बहरोड-
नीमराना पुलिस ने जापानी जोन में पीपीआर कंपनी से हुई कॉपर केबल चोरी की घटना पर कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है।
5 अक्टूबर को जापानी ज़ोन में स्थित पीपीआर कंपनी में रात्री के समय कुछ अज्ञात चोरों ने परिसर के पीछे लगी जाली काटकर स्क्रैप यार्ड से लगभग 6 पीस कॉपर केबल चोरी कर ली थी, जिनमें प्रत्येक का वजन लगभग 65 किलो था। घटना कंपनी के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। इस मामले में परिवादी जुनिया उएडा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में थानाधिकारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को ट्रैक किया।
दिनांक 15 अक्टूबर को आरोपी निजाम उर्फ गुलजारी 22 वर्ष पुत्र लियाकत निवासी चेलाकी थाना चोपानकी जिला खैरथल तिजारा को चोपानकी इलाके से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद अगले ही दिन 16 अक्टूबर को आमिर 28 वर्ष पुत्र हारुण निवासी ग्वालदा थाना चोपानकी जिला खैरतल तिजारा और अजीज उर्फ अजी 25 वर्ष पुत्र इमरत खां निवासी भोण्ड थाना झिरका फिरोजपुर जिला नूंह मेवात को भी नूंह मेवात से दबोचा गया।
पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त वाहन, टैम्पो को भी जब्त कर आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ मशरूका कॉपर केबल बरामद किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है।