पूर्णिया में तड़के सुबह हुए रेल हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत, वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आए युवक
अजित प्रसाद /पूर्णिया, बिहार: बिहार के पूर्णिया जिले में तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। शहर में रेलवे बूथ से सटी लाइन पर सुबह करीब 5 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से 18 से 25 साल के चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में पूर्णिया के सरकारी जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की खबर फैलते ही इलाके में मातम छा गया। स्थानीय निवासियों ने उस पल की एक भयावह तस्वीर साझा की है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सभी लोग एक साथ रेलवे लाइन पार कर रहे थे क्योंकि वे रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की गति का अंदाजा नहीं लगा पाए थे, तभी दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस तेज गति से आ गई। नतीजतन, पल भर में यह दुखद हादसा हो गया।
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने रेलवे पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में रेलवे पुलिस मौके पर पहुँच गई और शवों को बरामद कर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया।
रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों घायल युवकों की हालत बेहद गंभीर है।

