सीमा पार कर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले दो संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
अजित प्रसाद / मालदा सीमा पार कर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले दो संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने बीएसएफ की निगरानी को चकमा देकर भारत की सीमा में घुसपैठ की थी।
गुप्त सूचना के आधार पर इंग्रेजबाजार थाने की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 12 के पास स्थित सुष्ठानी मोड़ इलाके से दोनों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं —
मोहम्मद रसेल मियां (33 वर्ष), निवासी नारायणगंज जिला (बांग्लादेश)
मोहम्मद रिफात (21 वर्ष), निवासी रंगपुर जिला (बांग्लादेश)
पुलिस यह जांच कर रही है कि वे भारत में किस उद्देश्य से आए थे और उनकी गतिविधियों के पीछे कोई बड़े नेटवर्क का हाथ है या नहीं। फिलहाल दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है।



