मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवन पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित
पटना, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के जन्मदिवस को हम भारतवासी राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय नरकट घाट, गुलजारबाग, पटना में स्नातक विज्ञान शिक्षक सूर्य कान्त गुप्ता के द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवनवृत्त व उनके कृतित्व पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के पहले चरण में उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण किया गया।
श्री गुप्ता ने उनकी उपलब्धियां की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। तत्पश्चात् छात्र-छात्राओं के बीच उनके जीवन पर आधारित क्विज प्रतियोगिता कराई, जिसमें प्रथम स्थान रफत परवीन, द्वितीय स्थान सुहाना एवं तृतीय स्थान जुलेखा को मिला। क्विज में मंतशा, फिजां खान, नेहा बानो, शहजादी का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शरफुद्दीन नूरी एवं विद्या झा का अप्रतिम योगदान रहा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एस इब्तेशाम हुसैन काशिफ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।