पुलिस थाना बहरोड़ की कार्रवाई: 13 साल से फरार 2000 के इनामी आरोपी और 2 साल से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार !
कोटपूतली-बहरोड़- जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत बहरोड़ थाना पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए 13 वर्षों से फरार 2,000 रुपये के इनामी बदमाश विनोद कुमार डाकोत और 2 साल से फरार स्थायी वारंटी इंद्रजीत को गिरफ्तार किया गया है।
13 साल से फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार—
पुलिस ने बताया कि आरोपी विनोद कुमार डाकोत पुत्र श्रीराम डाकोत (47वर्ष) निवासी मोहल्ला डाकोतान शिवाजी नगर, नारनौल जो धारा 299 सीआरपीसी के तहत 13 वर्षों से फरार था जिस पर ₹2000 का इनाम घोषित था। आरोपी को हरियाणा के गुरुग्राम जिले के फाजिलपुर रोड, फारुखनगर स्थित एक गली से गिरफ्तार किया गया।
2 साल से फरार स्थायी वारंटी भी पकड़ा गया—
इसी अभियान के तहत दूसरे फरार आरोपी इंद्रजीत पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी गुड्यानी, थाना कोसली, जिला रेवाड़ी, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी 2 साल से स्थायी वारंटी के रूप में फरार चल रहा था।
पुलिस टीम की विशेष भूमिका—
इस कार्रवाई में थाना बहरोड़ के कांस्टेबल इंद्रजीत ने विशेष भूमिका निभाई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा शालिनी राज और पुलिस उपाधीक्षक बहरोड़ कृतिका यादव के निर्देशन में थानाधिकारी महेश तिवाड़ी के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता हासिल की।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वांछित अपराधियों और स्थायी वारंटियों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।