गुलदार के हमले से एक और किसान की मौत, गुस्साए लोगों ने की सड़क जाम
बिजनौर:गुलदार ने एक और किसान पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। लगातार हो रहा
गुलदार के हमले से गुस्साए सैंकड़ों ग्रामीणों ने राष्ट्रीय बिजनौर – नूरपुर हाईवे जाम जाम लगा दिया।
शुक्रवार की सुबह बिजनौर के हल्दौर थानाक्षेत्रों में गांव जलालपुर भूड़ निवासी करीब 43 वर्षीय किसान युवक पीयूष कुमार उर्फ पिंकी को गुलदार ने निवाला बना दिया। वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों को उसका शव नलकूप के पास झाड़ियों में मिला। मौके पर पहुंचे पर परिजनों व विभिन्न संगठनों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मारने को लेकर हाईवे स्टेट मार्ग पर जाम लगा दिया।
गांव जलालपुर भूड़ निवासी पीयूष कुमार उर्फ पिंकी (43 ) पुत्र कुलवीर सिंह गुरुवार की शाम परिजनों से जंगल कहकर गया था। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। परिजनों के तलाशने पर उसका कोई पता नहीं चला।
शुक्रवार की सुबह उसका पड़ोसी भाई संजीव कुमार व कुछ ग्रामीण को गुजरते हुए युवक की चप्पल पड़ी दिखाई दी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना उसके परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों व अन्य ग्रामीणों को तलाशते हुए उसका शव नलकूप के समीप स्थित एक झाड़ी में पड़ा मिला।
सूचना पाकर मौके पर विभिन्न किसान संगठनों ने पहुंचे एसपी सिटी संजीव कुमार वाजपाई,सीओ सिटी संग्राम सिंह, वन रेंजर रेंजर महेश गौतम गुलदार को नरभक्षी कर मारने को लेकर मुरादाबाद-बिजनौर हाईवे स्टेट मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई।