बाल दिवस पर विश्व भारती इंग्लिश स्कूल में बच्चों ने स्टॉल्स लगाकर मनाया जश्न !
भारत पोस्ट ब्यूरो कोटपूतली-पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर विश्व भारती इंग्लिश स्कूल में बाल दिवस को विशेष उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार की स्टॉल्स लगाईं, जिनमें खाने-पीने से लेकर स्टेशनरी तक की चीजें शामिल थीं। छात्र निपेश ने चाय और समोसे की, कार्तिक ने भेलपुरी की, लकी और नूतन ने बेकरी आइटम्स की, जबकि सियाराम ने स्टेशनरी की स्टॉल लगाई। इसके अलावा तनीषा, दीपिका, वंशिका और आराध्या ने कोल्ड ड्रिंक्स व अन्य विभिन्न प्रकार की स्टॉल्स सजाईं।
विद्यालय के संचालक सीताराम शर्मा एवं प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और पूरे स्टाफ ने बच्चों की सराहना की। कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी विभिन्न स्टॉल्स का आनंद लिया। विशेष रूप से भेलपुरी की स्टॉल पर भारी भीड़ देखी गई।