कानपुर में झगड़े के बाद पंखे से लटके मिले पति पत्नी के शव, वजह बनी शराब
प्रतिदिन शराब पीने के बाद पत्नी के साथ झगड़ा करता था युवक,घटना के पहले दोनों के बीच हुआ था झगड़ा
– कानपुर में पहले भी हत्या और आत्महत्या की अनेक घटनाओं का कारण बन चुकी है शराब
सुनील बाजपेई
कानपुर। नशे की आदत यहां हंसते खेलते परिवारों को भी चौपट कर रही है। इसी कथन की पुष्टि करने वाली घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र में हुई ,जहां आपस में हुए झगड़े के बाद पति पत्नी ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली । पुलि दोनों की लाखों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच कर रही है।
वैसे कानपुर में यह घटना पहली नहीं है इसके पहले भी शराब हत्या और आत्महत्या की कई घटनाओं का कारण बन चुकी है।
महाराजपुर की भदासा में हुई इस घटना की जानकारी आज गुरुवार सुबह परिजनों को हुई, तो चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची।
यह घटना कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भदाशा गांव की है। यहां के रहने वाले अरविंद की शादी अर्चना से 3 साल पहले हुई थी । बीती बुधवार की रात दोनों अपने घर की छत पर थे, जहां किसी बात पर दोनो में बहस हो गई और वो नीचे आ गए । नीचे आने के बाद दोनो ने एक ही पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी ।
परिजनों के मुताबिक, अरविंद शराब पीने का आदी था। वह आए दिन शराब पीकर घर आता और अपनी पत्नी से मारपीट करता था । कुल मिलाकर शराब पीने की आदत ही इस घटना की वजह बन गया। फिलहाल मामले की जांच कर रही है।