दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल को मिला एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग अवार्ड !
भारत पोस्ट ब्यूरो कोटपुतली- पनियाला मोड़ स्थित दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल को एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इंडिया स्कूल रैंकिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार गुरुग्राम स्थित लीला एंबिएंस होटल में आयोजित भव्य समारोह में स्कूल की प्रधानाचार्य बिंदु सांगवान को प्रदान किया गया।
प्रधानाचार्य सांगवान ने बताया कि इस रैंकिंग के लिए देशभर के अनेक सीबीएसई सह-शिक्षा स्कूलों ने भाग लिया। संस्था ने आधुनिक शिक्षा संसाधनों और तकनीकी नवाचारों के उपयोग को आधार बनाकर ऑनलाइन सर्वे किया था जिसमें दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
सांगवान ने कहा कि लगातार 8 वर्षों से हमारे स्कूल को यह प्रतिष्ठित अवार्ड मिलना हमारे विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित वातावरण, उच्च-स्तरीय सुविधाएं और अनुकरणीय शिक्षा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है।