समाज के कमजोर वर्गों को योजनाओं का लाभ देकर सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना
बलवान सिंह ब्यूरो चीफ
बाराबंकी । मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत शनिवार को जनपद में एमएलसी की अध्यक्षता में एक भव्य लाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने अपने कर कमलों से लाभार्थियों को उपकरण एवं प्रमाण पत्र वितरित किए और सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 20 दिव्यांगजनों को एम.आर. किट, चार दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, चार दिव्यांगजनों को कान की मशीन और बीस दिव्यांगजनों को दिव्यांग पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इन योजनाओं से दिव्यांगजनों में आत्मनिर्भरता की भावना विकसित होगी और उन्हें समाज में सम्मानजनक जीवन जीने की प्रेरणा मिलेगी।
समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। 20 लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह पहल बुजुर्गों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह कार्यक्रम मिशन शक्ति 5.0 की उस भावना को प्रकट करता है जिसके अंतर्गत समाज के कमजोर वर्गों कृ दिव्यांगजन, महिलाएं, बच्चे और वृद्धजन कृ को योजनाओं का लाभ देकर सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रोबेशन विभाग द्वारा महिलाओं और बच्चों को योजनाओं से जोड़ा गया। कार्यक्रम में दस महिलाओं को निराश्रित महिला पेंशन प्रमाण पत्र, पाँच बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना प्रमाण पत्र और पाँच बालिकाओं को कन्या सुमंगला योजना का सम्मान प्रमाण पत्र दिया गया। इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा, सहयोग और सम्मान प्रदान करना है।

