बढ़ती कैंसर की बीमारी को देखते हुए, अंतर्राष्ट्रीय स्वर्णकार संघ के सदस्य आगे आए।
नई दिल्ली भाoपोo संवाददाता, नई दिल्लीअंतर्राष्ट्रीय स्वर्णकार संघ के प्रधान व समाज की सेवा में अग्रसर रहने वाले हंसराज सोमनाथ आष्टा के कठिन प्रयास के बाद कैंसर की जांच, राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल के विशेष डॉक्टरों द्वारा निशुल्क की गई ।
आपको बता दें कि माताओं, भाइयों, बहनों बुजुर्गों,की विशेष जांच लगभग सैकड़ो लोगों ने जांच करा लाभ उठाया, यह निशुल्क जांच संयोजक सरदार तरविंद्र सिंह मारवाह पूर्व विधायक स्थान मदर डेयरी एवं शिव दुर्गा मंदिर सनलाइट, 2, दिल्ली के प्रांगण में लगाया गया । इस जांच में मुख्य रूप से कैंसर की जांच टेस्ट, आंखों की जांच, बीपी ,शुगर, थायराइड, गठिया , इत्यादि की जांच की गई इस प्रोग्राम में ट्रस्ट के प्रधान सोमनाथआष्टा द्वारा सेवा रूप आंखों का चश्मा जरूरतमंदों को फ्री दिया गया। इस प्रोग्राम में एनजीओ के जनरल सेक्रेटरी गुलशन कुमार, मुख्य वरिष्ठ डॉक्टरों के के अलावा आनेको समाज सेवी उपस्थित रहे ।अंतर्राष्ट्रीय स्वर्णकार संघ के प्रधान हंसराज सोमनाथ आष्टा ने आए सभी लोगों का धन्यवाद किया ।