कानपुर : बहू ने पिटवाया ,दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया ,इसीलिए मर गया लक्ष्मण
शिवपुरी के लक्ष्मण ने कीट नाशक पीकर समाप्त की जीवन लीला
– बहु द्वारा मायके वालों से पिटायी करवाने और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर पुलिस में प्रार्थना पत्र दिए जाने से दुखी था ससुर लक्ष्मण
सुनील बाजपेई
कानपुर। दहेज के लिए उत्पीड़न के फर्जी आरोप लोगों की असमय मौत का भी कारण बन रहे हैं। ऐसी ही एक घटना में बहु द्वारा मायके वालों से पिटाई करवाने के साथ ही दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर पुलिस में प्रार्थना पत्र दिए जाने से नाराज व्यक्ति ने कीटनाशक पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है । पुलिस लास को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की छानबीन में जुटी हुई है।
इस घटना में मृतक के परिजनों ने घर के बाहर शव रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।
यह घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव की है। यहां के निवासी लक्ष्मण के चार बेटे हैं। जिनमें तीसरे नंबर के सतीश की पत्नी निशा से घरेलू विवाद हो गया था। ससुर ने बीच-बचाव किया। जिसमें ससुर की बहू ने मायके के लोगों को बुलवाकर पिटाई करवा दी। यही नहीं बाद में दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर बहू ने महाराजपुर पुलिस को तहरीर दी थी। जिसके बाद से मृतक बहुत परेशान था। पुलिस ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है।