कानपुर का एकता हत्याकांड : हत्यारे के अन्य लड़कियों से संबंधों की जांच में विफल पुलिस
जांच में एकता के हत्यारे के निकले हैं एक दर्जन लड़कियों से संबंध
सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक दर्जन अन्य लड़कियों से भी संबंध प्रकाश में आए हैं ,जिसके बाद एकता की हत्या का रहस्य और गहरा गया है , लेकिन अब तक की छानबीन में पुलिस आरोपी के अन्य लड़कियों से संबंधों के बारे में जानकारी हासिल करने में सफल नहीं हो पाई है ।
इसी के साथ मामले में किसी बड़े प्रभावशाली का भी हाथ होने की आशंका से पुलिस अभी तक मुक्त नहीं हो पाई है।
पुलिस के मुताबिक जिस तरह से हत्या की गई और 7 फीट गहरे गड्ढे में उसकी लाश को डीएम ऑफिस कंपाउंड में दफनाया गया था। उससे भी ऐसा प्रतीत होता है की एकता की हत्या की योजना बहुत पहले ही बना ली गई थी लेकिन इसमें गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी के अलावा और भी कौन शामिल है। इस बारे में पुलिस की छानबीन लगातार जारी है।
अवगत कराते चलें कि लगभग 4 माह पहले
सिविल लाइंस के गोपाल विहार बिन्नी विला सोसायटी में परिवार के साथ रहने वाले राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता (32) इसी साल 24 जून को रोज की तरह ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिम करने गई थी। इसके बाद से लौटकर नहीं आई। इसके बारे में उन्होंने कोतवाली थाने में रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा निवासी जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ पत्नी को बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साथ ही आरोप लगाया था कि जिम ट्रेनर ने पत्नी को प्रोटीन शेक के साथ नशीला पदार्थ दिया। इसके बाद उसे कार से लेकर चला गया था।
इसी जानकारी के आधार पर पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग का मान कर चल रही थी, जिसके मुताबिक महिला ट्रेनर के साथ अपनी इच्छा से गई थी। लेकिन जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछतांछ की तो महिला की हत्या का खुलासा हो गया था। वहीं दूसरी ओर अब तक की जांच में पकड़े गए जिम ट्रेनर के लगभग एक दर्जन अन्य लड़कियों से भी संबंधों की बात प्रकाश में आई है , लेकिन पुलिस इस मामले में जानकारी करने में अब तक सफल नहीं हुई है । कुल मिलाकर एकता हत्याकांड यहां लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसकी असली वजह जानने के लिए पुलिस मामले की छानबीन लगातार कर रही है।