मांढण पुलिस ने किया मोबाइल दुकान में चोरी का खुलासा !
दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 3.50 लाख का माल बरामद !
कोटपूतली-बहरोड़-
जिले में चल रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना मांढण पुलिस ने मोबाइल दुकान में हुई नकबजनी की घटना का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण—
26 जनवरी को ग्राम डाबड़वास स्थित एसएस कम्युनिकेशन मोबाइल दुकान में चोरी की घटना हुई थी। दुकान के मालिक प्रवीण कुमार यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान के शटर के दोनों ताले कटे हुए मिले और अंदर रखा करीब 3,50,000 मूल्य के मोबाइल व अन्य सामान चोरी हो गया था।
पुलिस की कार्रवाई-
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में रेंज स्तर पर संपत्ति संबंधी अपराधों के खुलासे के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत
मांढण थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने तकनीकी जांच व मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित कुमार पुत्र आशीष (24वर्ष) निवासी अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब व चरणजीत सिंह उर्फ आकाश पुत्र केवल सिंह(21वर्ष) निवासी श्री मुक्तसर साहिब, पंजाब को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद चोरी गए एंड्रॉइड मोबाइल, टेबलेट व अन्य सामान जिनकी कुल अनुमानित कीमत 3,50,000 रूपए है बरामद किए गए।
पुलिस द्वारा अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है एवं अन्य वारदातों में संलिप्तता की जांच जारी है।