कोटपूतली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 40 लाख की अवैध शराब जब्त, 6 तस्कर गिरफ्तार !
कोटपूतली-बहरोड़-
जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोटपूतली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने 40 लाख रुपये मूल्य की 286 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा शराब परिवहन में प्रयुक्त टाटा मिनी कंटेनर व एस्कॉर्टिंग कर रही ईको कार भी जब्त कर ली गई है।
ट्रक और एस्कॉर्टिंग कार से हो रही थी तस्करी—-
पुलिस टीम ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर टाटा मिनी कंटेनर (एचआर 55 एजे 0761) और ईको कार (एचआर 81 बी 7352) को जब्त किया। इन वाहनों से अलग-अलग ब्रांड की कुल 286 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जिसमें ब्लेंडर प्राइड की 27 पेटी, रेड लेबल ब्रांड की 8 पेटी, मैकडोनाल्ड नंबर वन की 77 पेटी, ऑल सीजन ब्रांड की 98 पेटी और रॉयल चैलेंज की76 पेटी शराब बरामद करते हुए मनोज कुमार, कुलदीप, राहुल, बिजेंद्र, राकेश और प्रसन्न कुमार को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी हरियाणा के रेवाड़ी जिले के निवासी हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई कार्रवाई—-
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज अजयपाल लाम्बा के निर्देशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा और वृत्ताधिकारी राजेंद्र कुमार बुरड़क के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपियों से हो रही गहन पूछताछ—
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनसे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह अवैध शराब कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जानी थी।