कानपुर में गर्मी से अब तक पांच दर्जन से ज्यादा की मौत , ट्रक चालक भी मरा

लाशों से पटा पोस्टमार्टम हाउस ,बदबू से बेहाल लोग

 

सुनील बाजपेई
कानपुर । लगातार पड़ रही भीषण गर्मी यहां लोगों को मौत का शिकार बनाने में लगातार सफल है अब तक लगभग 5 दर्जन से ज्यादा लोग मौत का शिकार गर्मी की वजह से ही हो चुके हैं । पोस्टमार्टम हाउस में एक दर्जन से ज्यादा लाशे हर रोज आ रही है ,जिसके कारण वहां दुर्गंध भी फैल गई है। इस बीच एक ट्रक चालक की भी गर्मी के चलते मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
गर्मी से ट्रक चालक की मौत की घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र में हुई । यहां आज
रविवार की सुबह लव द ढाबा निकट छिवली नदी पास फतेहपुर से कानपुर जाने वाली लेन पर एक ट्रक संख्या UP78 JT 8510 खड़ा था, जिसका ड्राइवर उसके केबिन में बेहोशी हालत में लेटा हुआ है, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को बेहोशी हालत में सरसौल स्थित सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महाराजपुर पुलिस ने चालक की शिनाख्त लाइसेंस के आधार पर उसका नाम राजेश कुमार सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी रसूलाबाद कानपुर देहात उम्र (55) के रुप में कई। इधर, पुलिस ने घटना की जानकारी ट्रक मालिक व उसके परिजनों को दे दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button