“पश्चिम चंपारण में रेलवे विकास की नई इबारत – एपी पाठक का आभार और अपील”

 

_रमेश ठाकुर – नरकटियागंज रामनगर,पश्चिमी चंपारण (बिहार)_भारत सरकार में पुर्व नौकरशाह रहे तथा बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक ने गांधी जी की कर्मभूमि तथा महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि चंपारण के सर्वांगीण विकास हेतु रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर और रेल तंत्र का विस्तारीकरण पर जोर दिया है।

उन्होंने संवाददाताओं से बताया कि चूंकि रेलवे उत्तरोत्तर वृद्धि कर रहा हैं और रेल के क्षेत्र में वर्तमान सरकार अभुतपूर्व काम कर रही हैं परंतु चंपारण में अभी और काम करने की जरूरत हैं।
एपी पाठक ने नरकटियागंज रेलवे जंक्शन परिसर में 50 बेड वाला एक अस्पताल की जरूरत पर भी जोर दिया है ताकि यात्री जो आकस्मिक अथवा किसी कारणवश बीमार हो तो उनकी तात्कालिक अथवा समुचित इलाज हो सकें।
साथ ही उन्होंने केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री Ashwini Vaishnaw जी द्वारा बेतिया रेल ओवर ब्रिज को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ–साथ चंपारण सहित पूरे बिहार में रेल नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में संचालित योजनाओं व कार्यों की समीक्षा पर उन्हें बहुत बहुत बधाई भी दिया।
एपी पाठक ने केंद्र और बिहार डबल इंजन वाली NDA सरकार के उच्च पदस्थ माननीयों का आभार प्रकट करते हुए निवेदन किया कि रेल को एक बड़ा माध्यम बना कर बिहार की आर्थित स्थिति में सकारात्मक बदलाव लाने की योजना पर अविलंब कार्य हो।
आपको बताते चलें कि एपी पाठक सदैव से ही चंपारण के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए प्रतिबद्ध रहें है और लगातार काम किए है।
रेलवे के क्षेत्र में रामनगर, नरकटियागंज और बगहा रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में उन्होंने भूतकाल में अथक प्रयास किया था और उसका सम्मिलित प्रतिफल मिला।
हालांकि एपी पाठक ने बताया कि सारे विकास के काम सभी गणमान्य, भारत सरकार और राज्य सरकार के अधिकारियों,पत्रकार वर्ग और बुद्धिजीवियों के प्रयास से होते हैं और उनका प्रयास सफल रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button