सरूण्ड थाना पुलिस ने हथियार सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार !
कोटपूतली-
पुलिस थाना सरुण्ड ने जिले में चल रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी अंकित गुर्जर उर्फ ‘वान्टेड’ को लोडेड पिस्टल के साथ थाना क्षेत्र में श्री श्याम बोहरा क्रेशर नवलकुशालपुरा की पहाड़ियों के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी कई संगीन वारदातों में शामिल रहा है और पुलिस पर फायरिंग करने के मामलों में फरार चल रहा था।
सरुण्ड थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान के नेतृत्व में पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अंकित गुर्जर नवलकुशालपुरा की पहाड़ियों में हथियार के साथ घूम रहा है और फायरिंग जैसी वारदात को अंजाम दे सकता है। सूचना के आधार पर टीम ने इलाके की घेराबंदी की और बैटरियों की रोशनी में तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस ने देखा कि एक संदिग्ध व्यक्ति क्रेशर से 300-400 मीटर की दूरी पर पहाड़ी की ओर बढ़ रहा था। टीम ने तुरंत उसका पीछा किया, लेकिन आरोपी भागने के प्रयास में गहरे गड्ढे में गिर गया। घेराबंदी कर उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से अवैध लोडेड पिस्टल बरामद की गई, जिसके बाद उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
कई मामलों में वांछित था आरोपी–
19 वर्षीय अंकित गुर्जर उर्फ वान्टेड पुत्र भोमाराम, निवासी लुजोता थाना नांगल चौधरी, जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) के खिलाफ कोटपूतली-बहरोड़ क्षेत्र में कई गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ थाना सरुण्ड में भी विभिन्न अपराधों के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
पिछली लूट और फायरिंग के मामलों की जांच जारी—
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा और पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र कुमार बुरडक के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।