पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स के लिए विशेष शिविर का आयोजन !
भारत पोस्ट ब्यूरो कोटपूतली- राजस्थान सरकार के निर्देश पर जिले के सभी कोषालय एवं संबंधित उपकोष कार्यालयों में पेंशनर्स एवं पारिवारिक पेंशनर्स के लिए सोमवार 11 नवंबर को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य उन पेंशनर्स की सहायता करना है जिन्होंने अब तक अपने जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किए हैं।
कोषाधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि इस शिविर में पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने में सहूलियत प्रदान की जाएगी। साथ ही डिजिटल प्रक्रिया के तहत प्रमाण पत्र जमा करने में भी मदद की जाएगी, ताकि वे समय पर प्रमाण पत्र जमा कर सकें और पेंशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
शिविर का आयोजन जिला स्तरीय कोष कार्यालय कोटपूतली में किया जाएगा। सभी पेंशनर्स से अपील कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित होकर इस सुविधा का लाभ उठाएं और अपने प्रमाण पत्र जमा करवाएं।