जिले में 8 दिसंबर को उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम, 1.57 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दवा की खुराक !
कोटपुतली-बहरोड़-
जिले में 8 दिसंबर रविवार को उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर अति. जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में चिकित्सा, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, आयुर्वेद एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
अति.जिला कलक्टर ने बैठक में सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से राजस्थान सरकार की मंशा अनुसार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।
1.57 लाख बच्चों को पोलियो खुराक का लक्ष्य—-
सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के लगभग 1,57,000 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले में 1,463 बूथ स्थापित किए जाएंगे, जहां 2,926 टीमें और 177 सेक्टर सुपरवाइजर तैनात रहेंगे।
हाई रिस्क क्षेत्रों पर विशेष ध्यान—-
आरसीएचओ डॉ. अरविंद अग्रवाल ने बताया कि हाई रिस्क क्षेत्रों को चिह्नित कर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं ताकि कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे। डीएनओ रविकांत जांगीड़ ने पीपीटी के माध्यम से अभियान के लिए तैयार माइक्रोप्लान की जानकारी दी।
विभागों को दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश—
शिक्षा विभाग को सभी विद्यालयों में जागरूकता रैलियां और प्रार्थना सभाओं के माध्यम से पोलियो की तिथि और स्थान की जानकारी देने के लिए निर्देशित किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं अभियान में सहयोग करेंगी।
विद्युत विभाग को सतत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।
प्रचार-प्रसार के लिए समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान की जानकारी व्यापक रूप से दी जाएगी।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आयुर्वेद अधिकारी, डिप्टी डायरेक्टर आईसीडीएस, बीसीएमओ, सीएचसी प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।