जनता के लिए ही हमे सरकार ने भेजा है,इस लिए हमारी पहली जुमेदारी जुमेदारी है की जनता की समस्याओं को सुने

भारत पोस्ट संवाददाता

बिजनौर । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज के रूप में एक ऐसे डीआईजी मिलें है, जो न्याय प्रिय है। और मजलूम जनता को इंसाफ दिलाने में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे है। डीआईजी का ऐसा खोफ है। की पुलिस फरियादियों की त्वरित सुनवाई कर उनकी समस्या का समाधान कर रही है, गलत काम करने वाले लोग भूमिगत है। राजनेतिक लोग भी उनके दरबार में गलत सिफारिश लेकर पहुंचने की हिम्मत नही कर रहे है। बुधवार को डीआईजी ने शिकायतो को सुना।
मालूम हो की आईपीएस मुनिराज
ने मुरादाबाद रेंज का चार्ज लेने के साथ ही पुलिस महकमे सहित राजनेतिक लोगो अपराधियो को यह संकेत दे दिया था की अब मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों में पूरी तरह कानून का राज होगा, गलत बात की सिफारिश किसी कीमत पर नही मानी जाएगी और अपराधियो और उन्हें सर्रक्षण देने वालो को बख्शा नहीं जाएगा। डीआईजी ने पुलिस महकमे को भी चेता दिया था की यदि पीड़ित की त्वरित कार्यवाही नही हुई और क्षेत्र में अवेध कार्य चलते पाए गए तो उनकी खेर नही। डीआईजी मुनिराज की ईमानदार और शानदार कार्यशेली के चलते अब मंडल के सभी जिलों में कानून का राज कायम है।और वह जनता के बीच बहुत ही मकबूल शख्सियत के तौर पर जाने जा रहे हैं। पूर्व में पीड़ित थाने जाने से डरता था और जालिमों का जुल्म सहने को मजबूर था लेकिन आज पीड़ित इंसाफ के लिए सीधा थाने पहुंचता है और यदि पुलिस उसकी सुनवाई करने में आनाकानी करती है तो वह यह सोचकर मुनिराज से शिकायत करने की बात कहता है की उसे वहा इंसाफ जरूर मिलेगा। देखने में आ रहा है की पीड़ित को डीआईजी मुनिराज से मिलने की नोबत नही आती है उनसे शिकायत करने भर की बात से पुलिस एक्टिव मोड में आ जाती है। ईमानदार डीआईजी मुनिराज का पुलिस पर इतना खोफ है की उसने थाना क्षेत्र में होने वाले अवेध धंधे पूरी तरह बंद करा दिए है। दूसरी ओर अवेध धंधे करने वाले लोगो को सर्रक्ष्ण देकर उनकी गलत सिफारिश करने वाले राजनेतिक लोग एसपी के दरबार में पहुंचने की हिम्मत नही जुटा पा रहे है।
डीआईजी मुनिराज उनके लिए एक मुश्किल लम्हों की तरह है और ऐसे लोग मुनिराज डीआईजी को पचा नहीं पा रहे हैं। लेकिन जनता का कहना है कि ऐसा डीआईजी मुनिराज को पहले कभी नहीं मिला है जिन लोगों की सुनवाई नहीं होती थी और उनको सिफारिशें लगानी पड़ती थी उनके काम आज बिना सिफारिश के बहुत आसानी से हो रहे हैं यहां तक कि एक आम आदमी उसकी सुनवाई न होने पर आज डीआईजी मुनिराज के नाम से पुलिस को भी धमका देता है कि गलत करोगे तो हम डीआईजी साहिब के यहां पहुंच जाएंगे क्योंकि मुरादाबाद मंडल के जिले भर के लोगों की सुनवाई कर उन्हे इंसाफ दिला रहे है। मुनिराज का भले ही कुछ मोकापरस्त नेता विरोध कर रहे है लेकिन मडल के लाखो लोग उनके साथ खड़े है और उनकी दुआएं मुनिराज के साथ हैं। वही डीआईजी ने जब से मुरादाबाद का चार संभाला है तब से गैरकानूनी काम करने वाले लोगों के पसीने छूटे हुए हैं दलाल और गैर कानूनी काम करने वाले लोग बिलो में घुस गए हैं और वह चाहते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button