कानपुर : बंशीधर तंबाकू कंपनी में जारी छान बीन से और बढ़ा करोड़ों की कर चोरी का दायरा
- अबतक करोड़ों की नगदी के साथ ही 150 करोड़ की घड़ी और 100 करोड़ से ज्यादा की लग्जरी कारें भी बरामद
– कानपुर के साथी दिल्ली गुजरात और महाराष्ट्र आदि के छापों में करोड़ों की अघोषित संपत्तियों के भी कागजात बरामद
सुनील बाजपेई
कानपुर। कर चोरी के मामले में अव्वल चल काले धन की कुबेर बंशीधर टुबैको कंपनी में आज चौथे दिन भी आयकर की छानबीन जारी है। आयकर की गहन छानबीन में कर चोरी का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
आयकर सूत्रों की हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक करोड़ों की नकदी के साथ ही 100 करोड़ से ज्यादा की लग्जरी कारें और लगभग डेढ़ सौ की घड़ी भी बरामद की जा चुकी है।
कुल मिलाकर बंशीधर दुबैको को कंपनी में आय कर की गहन छानवीन लगातार जारी है।
अब तक करोड़ों की नकदी के साथ ही 100 करोड़ से ज्यादा की लग्जरी कारें और लगभग डेढ़ सौ की घड़ी भी बरामद की जा चुकी है।
अवगत कराते चलें कि लगभग 100 करोड़ की बताई जाने वाली एक दर्जन लग्जरी कारें और लगभग डेढ़ सौ रुपए डेढ़ करोड़ की कीमत की घड़ी भी तंबाकू तथा लगभग ढाई करोड़ के गहने कंपनी के मालिक के के मिश्रा के दिल्ली स्थित आवास से बरामद हुए हैं। आयकर सूत्रों के मुताबिक अबतक की छानबीन में बंशीधर दुबे को कंपनी में करोड़ों की चोरी प्रकाश में आई है। लगभग 20 ठिकानों पर लगातार जारी है।
बताया गया कि तंबाकू कारोबारी के के मिश्रा मुन्ना का कारोबार यूपी, दिल्ली और महाराष्ट्र समेत और भी कई राज्यों में फैला हुआ है और उनके यहां इधर काफी अच्छे से बड़े पैमाने पर कर चोरी किए जाने की जानकारी मिल रही थी जिसके आधार पर ही आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की शुरू की गई यह कार्रवाई अभी भी लगातार जारी है।