पश्चिमी लोकसभा सांसद ने शिव भक्त कांवड़ियो को सम्मानित किया।

 

नई दिल्ली – तिलक नगर विधानसभा के अंतर्गत अशोक नगर कत्याल मन्दिर में शिव भक्त कावंड़ियों का सम्मान समारोह किया गया जिसमे तिलक नगर विधानसभा एवं राजौरी गार्डन विधानसभा के शिव भक्त कांवड़ियो को पश्चिमी दिल्ली लोकसभा की सांसद कमलजीत शहरावत ने सम्मानित किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया लिया। सावन माह मे जो शिव भक्त कांवड़िये हरिद्वार गये थे उन्हें सम्मानित करने के लिए और उनकी होंसला अफजाई करने के लिए यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव बब्बर ने सभी आये शिव भक्त कांवड़ियो का अभिनन्दन किया और कहा की यह कुदरत की देन है की इतनी कठोर तपस्या करके हमारे भाई पवित्र जल को लेकर आते हैं और अपनी आस्था और विश्वास को और मजबूत करते हैं।इस कार्यक्रम का आयोजन तिलक नगर विधानसभा के प्रमुख शिव भक्तो द्वारा प्रति वर्ष किया जाता है इन शिव भक्तो में राजेश वधावन राजू, प्रविण अरोड़ा बिल्ला, संजय बत्रा, सुरेन्द्र चौधरी,बी एन मिश्रा,बोबी मग्गो, राजेश जग्गी, नवीन कोहली,नीरज त्यागी,उमेश सिंह,नरेश अनेजा, विनय राणा, रेनू भल्ला का सहयोग प्रमुख तोर पर है, इसके अलावा इस अवसर पर प्रमुख लोगों में सत्यनारायण डंग, पश्चिमी जिला अध्यक्ष चन्दरपाल बक्शी, पूर्व जिला अध्यक्ष सचिन भसीन, निगम पार्षद हरिश ओबरॉय, शशि तलवार,जिला महामंत्री श्वेता सैनी, अमरदीप कपिला आदि मौजूद रहे, कार्यक्रम के उपरांत जलपान की व्यवस्था रही इस कार्यक्रम में सुंदर झांकियों से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसने सब का मन मोह लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button