पश्चिम चंपारण के बगहा विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरेंगी अस्मिता चौरसिया, किया बड़ा वादा*
_रमेश ठाकुर – नरकटियागंज, रामनगर, पश्चिमी चंपारण (बिहार)_रामनगर मुखिया संघ की अध्यक्ष एवं जन स्वराज पार्टी की वरिष्ठ नेत्री अस्मिता चौरसिया ने अपने निवास पर एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने बगहा विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश करते हुए क्षेत्र के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
उन्होंने कहा, “मैं चंपारण की बेटी हूं, जिसने गरीबों की तकलीफों को नजदीक से देखा और महसूस किया है। मुझे या मेरी पार्टी को किसी अन्य नेता से तुलना करने की जरूरत नहीं है। मेरा उद्देश्य क्षेत्र की जनता की सेवा करना और उन्हें एक बेहतर भविष्य देना है।”
अस्मिता चौरसिया ने स्पष्ट किया कि उनकी राजनीति का आधार धर्म या जाति नहीं, बल्कि विकास, जनकल्याण और ईमानदार नेतृत्व होगा। उन्होंने कहा, “जब तक वोट धर्म और जाति के नाम पर पड़ते रहेंगे, तब तक असली मुद्दे—शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी और बुनियादी ढांचा—पीछे छूटते रहेंगे।”
उन्होंने जनता से अपील की कि चुनाव में उन ताकतों का समर्थन करें, जो समाज को जोड़ने का काम करें, न कि तोड़ने का। जनता को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि कौन-सी पार्टी उनके लिए काम कर रही है, न कि कौन-सी पार्टी किसी धर्म के आगे बढ़ रही है।
अस्मिता चौरसिया ने क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बगहा में एक मेडिकल कॉलेज और एक इंजीनियरिंग कॉलेज की सख्त जरूरत है। यदि जनता उन्हें मौका देती है, तो वे इन सुविधाओं को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।
उन्होंने किसानों और मजदूरों के हित में एक नई योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे जन सुराज के माध्यम से कृषि को मनरेगा से जोड़ना चाहती हैं, ताकि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके और क्षेत्र से पलायन रोका जा सके।
मुखिया पद पर अपने कार्यकाल के अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा, “मुखिया की शक्ति बहुत सीमित होती है। लेकिन अब मैं बगहा की जनता का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हूं। अगर जनता मुझे मौका देती है, तो मैं बदलाव कर दिखाऊंगी और चमत्कारी परिवर्तन लाऊंगी।”
इस अवसर पर अस्मिता चौरसिया के पति विजय नाग के साथ जन सेवा सहयोग ट्रस्ट, रामनगर के संस्थापक सह अध्यक्ष मो. एकलाख, महामंत्री ऋषिकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग और पत्रकारगण उपस्थित रहे।
अस्मिता चौरसिया के इस ऐलान के बाद बगहा विधानसभा की सियासत गर्म हो गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता उनके विकास के वादों पर कितना भरोसा जताती है।