भारतीय जनता पार्टी जनता के काम करती है, हरजीत कौर जोली ।
नई दिल्ली भाo पोoसंवाददाता, भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता व समाज के लोगों के साथ जात-पात उच्च नीच को दरकिनार करते हुए सेवा रूप समाज की सेवा करने वाली भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी पूर्व सदस्य व नवनिर्वाचित जिला करोल बागदिल्ली सिख सेल की प्रभारी हरजीत कौर जोली ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सिर्फ वादे करने से सरकार नहीं चल शक्ति हैं जनता का काम करें नहीं तो कुर्सी छोड़ दे कुर्सी छोड़ दे। भारतीय जनता पार्टी वादा नहीं काम करती है।