*संत शिरोमणि गुरु रविदास के जयंती पर समारोह का आयोजन*
_ठाकुर रमेश शर्मा -नरकटियागंज_रामनगर पश्चिमी चंपारण (बिहार)_24 फरवरी को अशोक वर्मा रविदास यूवा मंच पूर्वी चंपारण इकाई के तत्वाधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह का आयोजन हेनरी बाजार चौक स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास भवन मोतिहारी में किया गया।
अध्यक्षता युवा मंच के जिला के अध्यक्ष प्रेमचंद कुमार प्रभाकर अधिवक्ता ने किया तथा संचालन मनोज कुमार अकेला तथा राजन कुमार निराला ने किया।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से संबोधित करते हुए श्री नंदलाल राम ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी से प्रेरणा लेने की जरूरत है और समाज एकता के सूत्र में बाधने की जरूरत है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष जागाराम शास्त्री ने कहा कि की संत शिरोमणि रविदास सामाजिक एकता के प्रतीक थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज कुमार अकेला ने कहा कि संत रविदास जी ने समाज में एकरूपता लाने के लिए बहुत संघर्ष किया आज समाज में शिक्षा के साथ-साथ एकता की भी बहुत जरूरत है,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा मंच के सचिव राजन कुमार निराला ने कहा कि संत रविदास आज हमारे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है,
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष प्रेमचंद कुमार प्रभाकर ने कहा कि बिना एकता के हम मंजिल को नहीं छू सकते हैं,
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धीरज कुमार जायसवाल वार्ड पार्षद ने कहा कि संत रविदास जी ने काफी संघर्षों के बाद छुआछूत को दूर किया और सामाजिक एकता के लिए हमेशा संघर्ष किया,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर जगदीश विद्रोही ने कहा कि रविदास की भक्ति में सामंती व्यवस्था में जातिवादी प्रथा के उन्मूलन की शक्ति छिपी हुई है।
इस कार्यक्रम को मुख्य रूप से राजेश कुमार कपिल देव राम कन्हैया लाल निराला विजय राम संजय कुमार दिलीप कुमार मनीष गुप्ता हीरामणि पासवान राजेश्वर कुमार हरेंद्र राम रामलाल राम बच्चा पासवान नागेंद्र राम श्री कुमार पासवान सोनू कुमार राम आदि लोगों ने संबोधित किया और संत रविदास की जीवनी पर प्रकाश डालें और उनके जीवनी से सीख लेने की बात कही।