सार्क जर्नलिस्ट फोरम की नयी कार्यकारिणी का गठन।

नयी दिल्ली,1अप्रैल 2024सार्क जर्नलिस्ट फोरम (एसजेएफ) की नयी कार्यकारिणी का अगले दो वर्ष के लिए कल गठन किया गया।

संगठन के अन्तर्रास्थीय प्रमुख रामनाथ विद्रोही ने आज यहाँ जारी एक विज्ञप्ति में इस आशय की जानकारी दी।

जारी पत्र के अनुसार प्रभात खबर पटना के ग्रामीण संस्करण के संपादक सुशील भारती को अध्यक्ष, दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार डॉ.समरेन्द्र पाठक-कार्यकारी अध्यक्ष, खुलासा पोस्ट छत्तीसग़ढ के संपादक एम.एस.जकारिया-उपाध्यक्ष, जन प्रहरी टाइम्स बिहार के संपादक श्याम नाथ सिंह-प्रधान महासचिव, हालात न्यूज जेके के प्रमुख मुस्तक अहमद -सचिव,अनंत नाग टाइम्स के फारुख शहमीरी-प्रवक्ता,स्वराज खबर पटना के अनीश कुमार-महासचिव, न्यूज मक्रान्त झारखण्ड के गोपाल शर्मा-सचिव एवं न्यूज 7 वैशाली,बिहार के वीरेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से वर्ष 2026 तक के लिए की गयी है।कमेटी के कुछ और सदस्यों की घोषणा शीघ्र की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button