उम्र है 55 की दिल है बचपन की

कई लोग बढ़ती उम्र के साथ खुद को बुजुर्ग समझते हैं और जिंदगी को नीरस बना लेते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी बुजुर्ग हैं जो उम्र को सिर्फ एक नंबर बताते हैं और बढ़ती उम्र में भी कैसे जिस्मानी और दिमागी तौर पर फिट रहा जाए इसका राज़ बताते हैं तो आखिर कैसे इस उम्र में भी जवां रहा जाए देखते हैं ये रिपोर्ट…

ललिता डांस अकादमी और फॉर एवर यंग ट्रस्ट की तरफ से हर साल की तरह इस बार भी सालाना डांस फंक्शन कराया गया। 13वें डांस फंक्शन में इस बार चीफ गेस्ट बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन थे। इस function में जहां 4 साल के बच्चों से लेकर 70 साल तक के बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों ने डांस कर सभी का दिल जीत लिया। इसमें भाग लेने वाले ज्यादातर बुजुर्ग डॉक्टर हैं जो अपने कीमती समय में से अपना समय निकालकर डांस अकादमी की संचालिका और कोरियोग्राफर ललिता कौशिक से डांस सीखते हैं। ललिता जी इस पेशे में पिछले करीब 16 साल से हैं। 16 साल से डांस अकादमी चला रहीं ललिता से डांस सीखकर कई बच्चों ने अपना नाम कमाया है।

वहीं डांस सीखने वाले डॉक्टर्स कहते हैं डांस का उम्र से कोई लेना देना नहीं है। उम्र सिर्फ एक नंबर है। बल्कि डांस से आपकी बॉडी की पूरी एक्सरसाइज हो जाती है। आजकल लोग फिटनेस के लिए जिम जाते हैं लेकिन इस उम्र में जिम जाना सेहत के लिए ठीक नहीं होता तो डांस से ही फिटनेस आती है। डांस न सिर्फ फिटनेस देता है बल्कि इसके साथ माइंड भी पीसफुल रहता है साथ ही साथ मनोरंजन भी होता है।
इस कार्यक्रम में दिल्ली के कई जाने माने डॉक्टरों ने जिनमें महिला डॉक्टर भी हैं उन्होंने डांस में हिस्सा लिया। और साबित किया कि वो इस उम्र में किसी भी नौजवान से कम नहीं है।
इस मौके पर चीफ गेस्ट बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ललिता कौशिक की तारीफ करते हुए कहा कि उनका ये प्रयास सराहनीय है जो फिटनेस के लिए हर उम्र के लोगों को जागरूक कर रही हैं।
कार्यक्रम में मंच संभालने की जिम्मेदारी डॉ आभा शर्मा ने निभाई और उनका साथ गुरमीत सिंह ने दिया। इस मौके पर फिल्म डायरेक्टर अजीत चौबे भी उपस्थित रहे। ललिता जी ने डांस अकादमी के साथ इस साल अपने नए ट्रस्ट for ever yung की शुरुआत की जिसका उद्देश्य है कि भले ही उम्र से आप बड़े बुजुर्ग दिखते हों लेकिन दिल फॉर एवर यंग ही रहना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button