कानपुर में ट्रेन के पास आने पर पटरी पार करने की कोशिश में छात्र की मौत, घर में कोहराम
सुनील बाजपेई
कानपुर। तेज रफ्तार ट्रेन के पास आने पर पटरी पार करने की कोशिश एक छात्र की असमय मौत का कारण बन गई। घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस में लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह घटना महाराजपुर के भेवली गांव के पास रेलवे ट्रैक पर हुई। यहां रेल पटरी पार करते समय 14 वर्षीय आयुष की वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। वह सातवीं का छात्र था। इस हादसे के बाद करीब पांच मिनट तक ट्रेन वहीं खड़ी रही। इसके बाद आगे के लिए रवाना हुई।
बताते हैं कि आयुष ट्रेन के पास आने पर की पटरी पार करना चाहता था। यही कोशिश उसकी असमय मौत का कारण बन गई।
पुलिस से प्राप्त विवरण के मुताबिक भेवली निवासी मजदूर लालमणि रैदास के मुताबिक, बेटा आयुष दोपहर में सरसौल स्थित स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौटा,लेकिन वहां ताला लगा मिला।
परिवार वालों ने बताया कि इसके बाद आयुष खेत पर मिर्च तोड़ने गई मां रेश्मा के पास पहुंचा और उनसे चाबी लेकर घर जाने लगा। भेवली व हाथीगांव के बीच रेलवे ट्रैक पार करते समय करीब तीन बजे फतेहपुर की तरफ से आ रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद उसके परिवार में कोहरा मचा हुआ है वहीं पुलिस ने रात को कब्जे के लिए लेकर पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा है।