श्री गुरु रामदास जी महाराज के गुरु गद्दी दिवस की बहुत-बहुत बधाइयां, हरजीत सिंह पप्पा।
नई दिल्ली भाoपोoसंवाददाता। दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमिटी के मेंबर जात पात ऊंच-नीच के भेदभाव को दरकिनार करते हुए समाज की सेवा में सेवा रूप अग्रसर रहते हुए सेवा करने वाले, सरदार हरजीत सिंह पप्पा ने पावन पवित्र अवसर संग्राद तथा श्री गुरु रामदास जी महाराज के गुरु गद्दी दिवस पर आदर, प्रेम, प्यार, व श्रद्धापूर्वक सभी भाइयों, बहनों, माताओ, बुजुर्गों तथा समूह साध संगत को दिल से हार्दिक बहुत-बहुत बधाइयां ।