पावन पवित्र धनतेरस की बहुत बहुत-बहुत शुभकामनाएं, सत्यनारायण डंग ।
नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व भाजपा कार्यकारिणी सदस्य तथा भीष्म पितामह के नाम से पहचान रखने वाले व जरूरतमंद लोगों की सेवा में एक बब्बर शेर की तरह अग्रसर रहते हुए सेवा रूप कार्य करने वाले सत्यनारायण डंग ने धनतेरस के पावन पवित्र अवसर पर सभी भाइयों बहनों को तथा बच्चों को बहुत-बहुत श्रद्धापूर्वक बधाइयां दी ।